रूसी हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते दिखे
रूस यूक्रेन के युद्ध को शुरू हुए डेढ़ महीने का समय हो चुका है लेकिन अब तक युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा है। यूक्रेन में जगह जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सड़कों के किनारे लाशें पड़ी हैं। युद्ध के बीच यूक्रेन को यूरोपीय देशों समेत अमेरिका की भी मदद मिल रही है। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं। बोरिस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना। राहगीरों में से एक यूक्रेन की राजधानी में ब्रिटिश नेता को देखकर भावुक दिखाई दे रहा था। उसने कहा, "हमें आपकी ज़रूरत है।" जॉनसन ने भी उसका जवाब दिया। ब्रिटिश पीएम बोले, "आपसे मिलकर अच्छा लगा। हमें मदद करने का सौभाग्य मिला है। आपके पास एक अच्छे राष्ट्रपति मिस्टर ज़ेलेंस्की हैं।"
रूसी सेना का कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हटना और यूक्रेन का यूरोपियों देशों से हथियार मांगने के बीच में बोरिस और जेलेंस्की की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूण बताया जा रहा है। यूक्रेन के शहरों से नागरिकों की निकल रही लाशों को देख बोरिस ने कहा कि, 'इस सब ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की छवी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।'