शादी के वक्त दुल्हन को पता चला दूल्हे का राज, फेरे लेने से किया इंकार
लखनऊ। बारात दुल्हन के घर पहुंच चुकी थी। बारातियों ने खाना भी खा लिया था। लेकिन इस बीच दुल्हन को दूल्हे का एक राज पता चल गया जिस वजह से उसने फेरे लेने से इंकार कर दिया। घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है। यहां बारात आने के कुछ देर बाद दूल्हन को भनक लग गई थी कि दूल्हा मूक बधिर है और उसने दूल्हे के सामने नाम बुलवाने की शर्त रख दी। जिस पर वो नाम नहीं ले सका और दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया।
[caption id="attachment_364960" align="aligncenter" width="700"] शादी के वक्त दुल्हन को पता चला दूल्हे का राज, फेरे लेने से किया इंकार[/caption]
हालांकि उस समय पर ग्रामीणों के समझाने के बाद बारात वापस लौट गई। लेकिन शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोगों की गांव में पंचायत हुई। इस दौरान लेनदेन वापस करने को लेकर दोनों में मारपीट हुई। यह भी पढ़ें : दूल्हे के सामने दुल्हन की किसी और से हुई शादी, यह है वजह ---PTC NEWS---