दूल्हे के सामने दुल्हन की किसी और से हुई शादी, यह है वजह
पटना। दूल्हा मंडप पर पहुंच चुका था और फेरे होने ही वाले थे। इस बीच दूल्हे की उम्र और उसके काले रंग पर एतराज जताते हुए दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। ऐसे में बारात में आए सभी लोग हक्के बक्के रह गए। शादी में आए लोगों के काफी मनाने के बाद भी जब दुल्हन राजी नहीं हुई तो उसे बारात में आए एक अन्य लड़के से शादी करवाने का ऑफर दिया गया। जिसपर दुल्हन ने हामी भर दी और उससे शादी कर ली।
[caption id="attachment_363043" align="aligncenter" width="700"] दूल्हे के सामने दुल्हन की किसी और से हुई शादी, यह है वजह[/caption]
घटना बेगूसराय के अभुआर गांव की है। यहां पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बारात आई हुई थी। लेकिन दुल्हन के रवैये को देखते हुए सारे बाराती सन्न रह गए और आखिरकार सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण दुल्हन को बारात में आए बाराती से शादी करने के लिए मनाया गया। क्षेत्र में ये शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो