आज शादी के बंधन में बंधेंगे भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा और बॉक्सर स्वीटी बूरा
हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहीं है। स्वीटी की शादी भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हो रही है। दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं। शादी हिसार के साउथ बायपास पर स्थित एक रिसोर्ट में होगी जहां 7 जुलाई शाम को दीपक हुड्डा बारात लेकर पहुंचेंगे।
शादी के पहले घर मे तमाम हरियाणावी रीति रिवाज रस्में अदा की जा रही हैं। मेहंदी की रस्म के दौरान स्वीटी बॉक्सर ने बताया दीपक से उनकी लव मैरिज हो रही है। उनकी पहली मुलाकात 2015 में रोहतक में एक समारोह में हुई थी। उनका व्यवहार और खेल देखकर मैं भी उन्हें पसंद करने लगी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीब एक साल की जान पहचान के बाद एक दिन दीपक ने शादी के लिए प्रपोज किया। दीपक से शादी के बारे में परिवार सदस्यों ने शुरू में तो थोड़ी आनाकानी की थी, लेकिन बाद में सब मान गए थे।
स्वीटी बूरा ने बताया कि जब हमने शादी करने का तय कर लिया था उस समय दीपक कम चर्चित थे, लेकिन मेरा नाम बहुत ज्यादा था तो घरवाले इसको लेकर शुरू में एतराज कर रहे थे, लेकिन बाद में सब राजी हो गए।
2015 से अब हम 7 साल तक इंतजार इसलिए कर रहे थे कि हम दोनों प्लेयर हैं और हमारा गेम प्रभावित न हो और खुद को इम्प्रूव कर सकें। स्वीटी ने बताया कि वह शादी के बाद भी अपने खेल को जारी रखेंगी। उन्होंने बताया कि दीपक के परिवार में उनके माता पिता नहीं है तो उनकी जिम्मेदारीयां और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं, लेकिन वह अपने खेल पर इसका असर नहीं आने देंगी।
स्वीटी ने बताया कि वह जब तक मन करेगा खेलेंगी और दीपक को भी खेल छोडने नहीं देंगी। मैं चाहती हूं कि वह अलग एशियन गेम्स में इंडिया के लिए गोल्ड लेकर आएं। स्वीटी बूरा ने बताया कि दोनों खिलाड़ी हैं तो समय की बहुत समस्या रहती है। अभी भी चीन में होने वाले एशियन गेम स्थगित होने की वजह से उन्हें 20-25 दिन का समय मिला है। वरना सीधे 2 साल बाद समय मिलता इसलिए वह जल्दी जल्दी में शादी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दीपक हुड्डा रोहतक के रहने वाले है। उन्होंने अपने खेल ओर कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उनका परिवार रोहतक में रहता है। दीपक भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी हैं, जोकि प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान हैं। वर्तमान में भारतीय कबड्डी टीम के भी कप्तान हैं। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।