Fri, May 9, 2025
Whatsapp

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं ने जताया दुख, ट्वीट कर ऐसे किया याद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 14th 2020 04:23 PM -- Updated: June 14th 2020 04:44 PM
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं ने जताया दुख, ट्वीट कर ऐसे किया याद

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं ने जताया दुख, ट्वीट कर ऐसे किया याद

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में है। इसके अलावा उनके प्रशंसक भी काफी दुखी है। राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन लेकर अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनुपम खैर और रवीना टंडन सहित तमाम कलाकारों ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। उन्होंने किस वजह से सुसाइड किया अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सुशांत सिंह के सुसाइड की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद उनकी बड़े पर्दे पर एंट्री हुई थी। क्रिकेटर एमएस धोनी की बायोपिक सुशांत के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK