Fri, Mar 28, 2025
Whatsapp

ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 06th 2021 02:25 PM
ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स

ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से शख्स का शरीर दो हिस्सों में बंट गया लेकिन फिर भी उस शख्स की सांसे कई घंटों तक चलती रही। बाद में उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। [caption id="attachment_463851" align="aligncenter" width="700"]Man Body Cut into two Parts ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स[/caption] घटना शाहजहांपुर जनपद के रोजा के हथौड़ा गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस को शरीर का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया जबकि दूसरा हिस्सा नाली में गिरा हुआ था। यह भी पढ़ें– आंदोलन के दौरान जान गवाने वाले किसानों के परिवारों को 2-2 लाख की मदद देगा कांग्रेस विधायक दल: हुड्डा [caption id="attachment_463850" align="aligncenter" width="700"]Man Body Cut into two Parts ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स[/caption] शख्स बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था। यह शख्स कह रहा था कि इसमें किसी की गलती नहीं है। रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शख्स को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- सरसों की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, इसकी गुणवत्ता भी बेहतर [caption id="attachment_463852" align="aligncenter" width="700"]Man Body Cut into two Parts ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया शरीर, बार-बार एक ही बात दोहरा रहा था शख्स[/caption] बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परजनों को सौंप दिया गया। हालांकि उसके दोनों पैरों को पहले ही परिवार को सौंप दिया गया था जहां उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK