Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 23rd 2019 04:33 PM -- Updated: November 23rd 2019 04:38 PM
बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो

बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो

भोपाल। बस स्टॉप पर लगी फेयर कलेक्शन मशीन में अचानक ब्लू फिल्म चलने लगी। इससे वहां पर खड़े यात्री अचंभित हो गए। इस दौरान किसी यात्री ने इसका वीडियो बना दिया और प्रशासन को इसकी शिकायद दे दी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित एक बस स्टॉप की है। [caption id="attachment_363027" align="aligncenter" width="700"]Bus Stop 2 बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो[/caption] जानकारी के मुताबिक बस स्टॉप का प्रबंधन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीसीएल) करता है। ऐसे में इस घटना के बाद बीसीसीएल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए इसकी पुलिस में शिकायत देने को कहा है। बहरहाल देखना होगा कि कब तक ब्लू फिल्म चलाने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ में आते हैं। यह भी पढ़ेंडेढ़ साल बाद विदेश से लौटा पति तो पत्नी को गोद में था एक माह का बच्चा

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK