Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

बराला ने ओपी चौटाला की समझौते की पेशकश पर कहा, हर चिट्ठी फाड़ दी जाएगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 17th 2019 06:00 PM -- Updated: March 17th 2019 06:03 PM
बराला ने ओपी चौटाला की समझौते की पेशकश पर कहा, हर चिट्ठी फाड़ दी जाएगी

बराला ने ओपी चौटाला की समझौते की पेशकश पर कहा, हर चिट्ठी फाड़ दी जाएगी

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इनेलो नेता ओपी चौटाला की बीजेपी में विलय अथवा समझौतों की चिट्ठियों को झूठी करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का केवल प्रदेश की जनता के साथ समझौता है। हमारी पार्टी किसी से भी कोई समझौता नहीं करेगी और आने वाली हर चिट्ठी को फाड़कर डस्टबिन में फेंक दिया जाएगा। [caption id="attachment_270705" align="aligncenter" width="700"]BJP Rally बीजेपी की हथीन रैली में उमड़ी भीड़[/caption] वहीं इस दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्षी कांग्रेसियों को सेना के लड़ाकू विमानों में बांधकर बमों के साथ गिराने की विवादित बात भी कही। [caption id="attachment_270704" align="aligncenter" width="700"]BJP Rally सुभाष बराला और कृष्णपाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी की हथीन में आयोजित "विजय शंखनाद रैली' में पहुंचे थे।[/caption] दरअसल सुभाष बराला और कृष्णपाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी की हथीन में आयोजित "विजय शंखनाद रैली' में पहुंचे थे। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद हुई पहली रैली में बीजेपी नेताओं ने विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं पर जमकर कटाक्ष किए। यह भी पढ़ेंहरियाणा में भी जनप्रतिनिधि बने चौकीदार, बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK