प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
रोहतक। (अंकुर सैनी) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। नामांकन दाखिल करने के बाद तमाम नेता लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। ऐसे में विभिन्न दलों के कई दिग्गज भी आने वाले दिनों में हरियाणा में चुनावी रैलियां करेंगे। [caption id="attachment_346917" align="aligncenter" width="700"] प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार[/caption] बीजेपी के भी कई स्टार प्रचारक हरियाणा में प्रचार करेंगे। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी 5 जनसभाएं करेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी स्वीकृति आना अभी बाकी है। [caption id="attachment_346916" align="aligncenter" width="700"] प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार[/caption] बीजेपी हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने बताया कि स्टार प्रचारक के तौर पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता हरियाणा की धरती पर आकर रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरियाणा में कई रैलियां करेंगे। वहीं राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, योगी आदित्यनाथ, जय राम ठाकुर व तमाम नेताओं के कार्यक्रम हरियाणा में होंगे। यह भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से शुरू किया चुनाव प्रचार ---PTC NEWS---