Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना, 'कुछ जेल में, कुछ बेल पर और बाकी टकराव के खेल में'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 17th 2019 03:26 PM -- Updated: October 17th 2019 03:27 PM
संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना, 'कुछ जेल में, कुछ बेल पर और बाकी टकराव के खेल में'

संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना, 'कुछ जेल में, कुछ बेल पर और बाकी टकराव के खेल में'

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर नेता जेल में हैं और कुछ बेल पर हैं और बाकी बचे हुए कांग्रेस के अंदर ही टकराव की स्थिति हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है और कांग्रेस को इस चुनाव में पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी। [caption id="attachment_350624" align="aligncenter" width="700"]Sambit Patra 2 पात्रा का कांग्रेस पर निशाना, 'कुछ जेल में, कुछ बेल पर और बाकी टकराव के खेल में'[/caption] वहीं संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान मनोहर सरकार की जमकर तारीफ की और दावा किया कि हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेता चुनाव प्रचार के लिए आए, लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष अभी तक चुनावी प्रचार में नहीं आई है, इसका साफ मतलब निकाला जा सकता है। यह भी पढ़ें : हरियाणा में बदल चुकी है फिजा, उकलाना में बोले हुड्डा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK