UP bjp manifesto: बीजेपी ने जारी किया अपना चुनावी मेनिफेस्टो, जानिए जनता किए कौन-कौन से वादे
UP bjp manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (up assembly election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो (Manifesto) जारी कर दिया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए -
5 साल में सभी किसानों को मुफ्त बिजली, 5000 करोड़ रुपये चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिए और 5 साल में गेंहू और धान एमएसपी पर देने का वादा किया। गन्ना किसान को 14 दिन में भुगतान करने की बात मेनिफेस्टो में शामिल है।
किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगुना किया जाएगा,कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी,छात्रों को लेपटॉप दिया जाएगा, उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर वर्ष दिए जाएंगे।
हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी के साथ अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता राशन एवं एक निश्चित मानदंड के तहत लड़कियों के लिए स्कूटी, छात्रों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन, किसानों के लिए फसल बीमा योजना के साथ किसानों को सिंचाई के लिए फ्री सोलर पंप।
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था। उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया, जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे।
योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है। डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।
घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने 'कर के दिखाया है' नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।
आपको बता दें कि बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ है। बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया है। इसके लिए बीजेपी ने ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ के नाम से अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगे थे। इस संकल्प पत्र में सरकार के खर्च और सरकारी खजाने की हकीकत के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है।
आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।