शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। शाह के पर्चा दाखिल किए जाने से पहले गांधीनगर में रोड शो और विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस विजय संकल्प सभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हुए। जनसभा में शाह ने कहा कि जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी सांसद रहे, वहां से टिकट मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने गुजरात की जनता से सभी 26 लोकसभा सीट 'पीएम मोदी की झोली' में डाल देने का आग्रह किया। [caption id="attachment_276386" align="aligncenter" width="700"] पर्चा दाखिल किए जाने से पहले गांधीनगर में रोड शो और विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया।[/caption] बीजेपी के इस कार्यक्रम में एनडीए के कई दिग्गज भी जुटे, जिनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हैं। [caption id="attachment_276419" align="aligncenter" width="700"] नामांकन भरने से पहले शाह की जनसभा में मौजूद एनडीए के तमाम बड़े नेता[/caption] सभी नेताओं ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए जनता से बीजेपी व एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की। यह भी पढ़ें : प्रियंका का निशाना- बिरयानी खाने पाकिस्तान गए थे पीएम मोदी