शाह का 'दीदी' पर पलटवार, बोले- आपके मानने से कुछ नहीं होता फिर पीएम बनेंगे मोदी
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करने पहुंचे शाह ने ममता बनर्जी से पूछा कि ममता दीदी आप देश के संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि आपके न मानने से कुछ नहीं होगा। पीएम मोदी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर लड़ा जा रहा है। लेकिन बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा ''वो 3 दिन से देख रहे हैं कि बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं दीदी अगर हम श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो पाकिस्तान में लेंगे क्या?'' यह भी पढ़ें : भिवानी में बोले राहुल, सरकार बनने पर पैरामिलिट्री के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा [caption id="attachment_292300" align="alignleft" width="300"]