बीजेपी सांसद बोले- एक साथ हो सकते हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव
पंचकूला। बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया ने लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अंदर की बात कही है। पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव इकट्ठे हो सकते हैं। कटारिया ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें हैं, जिनपर भाजपा का कब्जा है और आगामी चुनावों में भी यह 9 सीटें भाजपा ही जीतेगी। कटारिया ने कहा कि वो दोनों चुनावों के लिए तैयार हैं और 3 फरवरी को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है। वहीं अंबाला से दोबारा चुनाव लड़ने पर कटारिया ने कहा कि यह फैसला पार्टी का है, वह मुझे टिकट दे या फिर किसी ओर को। यह भी पढ़ें : चौटाला ने क्यों किया सट्टा बाजार का जिक्र, क्यों कहा एजेंटों के वोट भी नहीं पड़े ?