राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से भरा पर्चा, रोड शो कर दिखाई ताकत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। पर्चा दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाई। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान 10 राज्यों का दौरा किया है। केरल और तमिलनाडु के लोग भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें।
[caption id="attachment_283362" align="aligncenter" width="700"] लखनऊ सीट से नामांकन भरते राजनाथ सिंह[/caption]
राजनाथ के रोड शो और नामांकन दाखिल करने के दौरान यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी नेता कलराज मिश्र और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का दावा- दिल्ली और ओडिशा में बनेगी भाजपा सरकार