मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी बताई NRC की जरूरत, कहा- स्थिति खतरनाक
नई दिल्ली। असम में National Register of Citizens (NRC) की फाइनल सूची जारी होने के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी एनआरसी की जरूरत बताई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली में स्थिति खराब होती जा रही है। यहां भी एनआरसी की जरूरत है। यहां पर जो अवैध अप्रवासी रह रहे हैं, वो बहुत ही खतरनाक है। हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।' [caption id="attachment_334707" align="aligncenter" width="700"] मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी बताई NRC की जरूरत, कहा- स्थिति खतरनाक[/caption] बता दें कि गृह मंत्रालय ने असम के लिए National Register of Citizens (NRC) की फाइनल सूची शनिवार को जारी कर दी है। 19,06,657 लोग इस सूची से बाहर हो गए हैं। इस सूची में 3,11,21,004 लोगों के नाम है। जिन लोगों के लिस्ट में नाम नहीं हैं वो विदेशी न्यायाधिकरण में अपील कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : असम में NRC की फाइनल लिस्ट, 19,06,657 लोग सूची से बाहर —PTC NEWS—