Sat, Jan 18, 2025
Whatsapp

बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला हार की तरफ, जेजेपी प्रत्याशी को जबरदस्त बढ़त

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 24th 2019 11:35 AM
बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला हार की तरफ, जेजेपी प्रत्याशी को जबरदस्त बढ़त

बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला हार की तरफ, जेजेपी प्रत्याशी को जबरदस्त बढ़त

चंडीगढ़। नतीजों का रुझान जारी है और रूझानों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जबरदस्त हार की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंदर सिंह बबली यहां सुभाष बराला से करीब करीब दोगुने वोट से आगे बढ़ रहे हैं। बबली को रुझानों के मुताबिक 24,800 के करीब वोट मिल रहे हैं जबकि सुभाष बराला सिर्फ 12500 के करीब वोट अभी तक लेते नजर आ रहे हैं। कई और राउंड्स की गिनती अभी बाकि है लेकिन सुबह 11 बजे तक के रुझानों में सुभाष बराला करारी हार की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं और प्रदेश में लगातार वो 75 पार का दावा करते नजर आ रहे थे लेकिन नतीजों के रुझानों में वो खुद अपनी सीट भी गंवाते नजर आ रहे हैं जिसे बीजेपी के लिए प्रदेश में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सुभाष बराला अपनी हार भांपते ही काउंटिंग सेंटर से आज सुबह 11 बजे के करीब अचानक निकल गए और गाड़ी में सवार होकर अपने घर की तरफ चले गए। बराला के समर्थकों में भारी नाराजगी भी इसके चलते देखी जा रही है और रुझानों के मुताबिक प्रदेश के कई और मंत्री भी हार का सामना करते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ेंचुनाव रुझानों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली तलब ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK