Sat, Nov 16, 2024
Whatsapp

पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 17th 2020 04:36 PM
पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा

पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा

रोहतक। (अंकुर सैनी) हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कृषि आन्दोलन को लेकर पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को लाभ होगा, लेकिन सिर्फ अंदेशे के आधार पर आन्दोलन खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। [caption id="attachment_449957" align="aligncenter" width="700"]Dhankar Attacks on Amarinder Singh पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा[/caption] धनखड़ ने कहा कि एक पार्टी द्वारा अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा है व पंजाब को एक बीमारू प्रदेश बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को समझाया जा चुका है, ये केवल कांग्रेस पार्टी की नौटंकी है। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने की गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा [caption id="attachment_449958" align="aligncenter" width="700"]Dhankar Attacks on Amarinder Singh पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा[/caption] धनखड़ ने बताया कि कुमारी शैलजा ने चंडीगढ़ में राज्यपाल हाउस के दरवाजे पर ही कहा था कि किसानों के कंधे मिले हैं तो बंदूक क्यों न चलाएं। इस आन्दोलन में सत्यांश कहीं भी नहीं है यह भी पढ़ें- भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा [caption id="attachment_449959" align="aligncenter" width="700"]Dhankar Attacks on Amarinder Singh पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा[/caption] बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष रोहतक में मंडल अध्यक्षों को प्रशिक्षित करने के लिए बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि भाजपा 300 मंडलों के 30 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK