Tue, Mar 18, 2025
Whatsapp

सुभाष बराला ने कहा भाजपा को मिले पिछली बार से 3 % अधिक वोट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 29th 2019 04:39 PM
सुभाष बराला ने कहा भाजपा को मिले पिछली बार से 3 % अधिक वोट

सुभाष बराला ने कहा भाजपा को मिले पिछली बार से 3 % अधिक वोट

टोहाना। ( सतीश अरोड़ा ) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पूरे प्रदेश चुनाव समीक्षा के बाद कहा कि हरियाणा में भाजपा को साढ़े तीन प्रतिशत वोट पिछली बार से अधिक मिले है, उचाना से पूर्व विधायक प्रेम लता द्वारा सरकार पर उठाए गए सवाल के जवाब को गोल करते हुए कहा कि हर नेता की अपनी सोच है कि वो किस नज़र से चुनाव हारने को देखता है। सुभाष बराला ने महाराष्ट्र में शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर ही 56 सीटें जीत पाये थे उन्होंने महाराष्ट्र प्रदेश की जनता और बाला साहब ठाकरे के विचारों के खिलाफ जा कर सरकार बनाई है अब देखना है कि कितनी सरकार चलती है [caption id="attachment_364780" align="alignnone" width="700"]Barala सुभाष बराला ने कहा भाजपा को मिले पिछली बार से 3 % अधिक वोट[/caption] भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला आज टोहाना पहुंचे उन्होंने कार्यकर्तओं की समस्या सुनने के पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश की चुनाव समीक्षा करने के बाद अब भाजपा संगठन चुनावों की और ध्यान दे रही है उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पिछली बार के चुनावों से भाजपा को साढ़े तीन प्रतिशत वोट ज्यादा मिले है मगर हम कुछ सीटो पर हारे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों उचाना की पूर्व विधायका प्रेम लता ने पिछली सरकार में जाटों के आरक्षण को हल्के में लेने की बात कह कर सरकार पर सवाल उठाए थे तथा यह भी कहा था कि आरक्षण के समय मे गिरफ्तार लोगो को रिहा कर उन्हें नौकरी देनी की बात भी की थी यह भी पड़ें : गीता जयंती के अवसर पर बच्चों के बनाए प्रोजेक्ट बने लोगों के आकर्षण का केंद्र  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK