लोकसभा चुनाव का पहला नतीजा, अनुराग ठाकुर की 'प्रचंड' जीत
शिमला। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने का दौर शुरू हो गया है। पहला नतीजा हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट से आया है। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने जीत का चौका लगाया है। यह चुनाव उन्होंने तीन लाख के ज्यादा के मार्जन से जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामलाल ठाकुर को कड़ी शिकस्त दी है। [caption id="attachment_299186" align="aligncenter" width="750"] अनुराग ठाकुर की जीत के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में BJP कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।[/caption] अनुराग ठाकुर की जीत के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़ककर खुशी का इजहार कर रहे हैं। प्रदेश की अन्य तीनों सीटों पर भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग कुछ ही देर में इन सीटों के नतीजे भी घोषित कर देगा। यह भी पढ़ें : रूझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी का शानदार प्रदर्शन —-PTC NEWS—
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल