Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

स्टार्ट नहीं हुई बाइक तो धक्का मारकर ले गए चोर (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 03rd 2019 02:02 PM -- Updated: June 03rd 2019 02:06 PM
स्टार्ट नहीं हुई बाइक तो धक्का मारकर ले गए चोर (Video)

स्टार्ट नहीं हुई बाइक तो धक्का मारकर ले गए चोर (Video)

फतेहाबाद (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के रघुनाथ मंदिर वाली गली में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और एक मोटरसाइकिल को चुरा कर ले जाते हैं। मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने की सूरत में चोर धक्का मारकर मोटरसाइकिल को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। [caption id="attachment_302901" align="aligncenter" width="700"]Bike Theft Case मोटरसाइकिल के मालिक ने घटना की पुलिस में शिकायत दी है[/caption] मोटरसाइकिल के मालिक ने बताया शाम करीब 5 बजे उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को चोर चुराकर ले गए। जब उसने पड़ोस के सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें दो लोग बाइक को चुराकर ले जाते नजर आ रहे हैं। उसकी ओर से पुलिस को मामले की सूचना और शिकायत दे दी गई है। [caption id="attachment_302902" align="aligncenter" width="700"]Bike Theft Case पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है[/caption] वहीं घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया की पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है और जल्द मामले में आरोपियों को काबू किया जाएगा। यह भी पढ़ें : जमीन को लेकर भीड़ गए दो गुट, खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल (Video)


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK