गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश (Video)
गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस सुरक्षित नहीं है। गुरुग्राम में एक बार फिर से ट्रैफिक पुलिस कर्मी को चोट पहुंचाने की कोशिश हुई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दबंग युवकों ने चैकिंग किये जाने पर पुलिस कर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान जब बाइक सवार युवक को रोका गया तो वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी पर उतर आया। मीडिया के कैमरे के आगे भी युवक ट्रैफिक एएसआई को देख लेने की धमकियां देता रहा। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बताकर धौंस जमाने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने युवक की आरसी जब्त कर उसका चालान कर दिया।
यहां देखें वीडियो : फिर सामने आई बाइक सवार दबंगों की करतूत
[caption id="attachment_244467" align="alignnone" width="700"] आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी का बेटा बताकर धौंस जमाने की कोशिश भी की[/caption]
आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास 26 जनवरी को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस बीच वहां से गुजर रहे बाइक चालक को जब रोकना चाहा तो उसने पुलिकर्मी पर ही बाइक चढ़ाने की कोशिश की। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि 1 महीने में पुलिस कर्मियों को कुचलने, चोट पहुंचाने और बदसलूकी करने की यह चौथी वारदात है।
यह भी पढ़ें : ASI ने पहले पत्नी को मारी गोली और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या