Wed, Jan 1, 2025
Whatsapp

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 02nd 2020 04:11 PM -- Updated: November 02nd 2020 04:46 PM
बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना। बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग होनी है। दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। [caption id="attachment_445716" align="aligncenter" width="700"]Bihar elections 2020 बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर[/caption] इस चरण में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भाग्य का फैसला हो जाएगा। वहीं शरद यादव की बेटी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे की किस्मत भी इसी चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगी। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445714" align="aligncenter" width="700"]Bihar elections 2020 बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर[/caption] बता दें कि दूसरे चरण की 94 सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज [caption id="attachment_445715" align="aligncenter" width="700"]Bihar elections 2020 बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर[/caption] मंगलवार को ही हरियाणा की बरोदा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के चलते विधासभा क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी गई है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK