हुड्डा ने खट्टर को लेकर की व्यक्तिगत टिप्पणी, दिया ये बयान
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ना चाहते हुए भी सीएम मनोहर लाल खट्टर पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली। चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने शादी नहीं की है इसलिए उन्हें यह पता नहीं है कि शादी के बाद व्यक्ति की संपत्ति बढ़ जाती है।
दरअसल पत्रकारों ने उनसे उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा की बढ़ी संपत्ति के सीएम खट्टर के आरोपों पर सवाल पूछा था। हालांकि पहले तो हुड्डा ने कहा कि मैं कुछ कहना नहीं चाहता लेकिन बाद में टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें क्या पता कि शादी के बाद व्यक्ति की संपत्ति बढ़ जाती है क्योंकि तब पत्नी की संपत्ति भी उसमें शामिल हो जाती है।
[caption id="attachment_278124" align="aligncenter" width="700"] पीटीसी न्यूज की संवाददाता से खास बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा[/caption]
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की आय को लेकर सवाल उठाए हैं। सीएम का आरोप है कि 2009 में दीपेंद्र की कुल संपत्ति 6 करोड़ थी और 2014 तक उनकी संपत्ति में 6 गुना इजाफा हो गया। हालांकि दीपेंद्र हुड्डा ने इन आंकड़ों को पहले ही साफ गलत करार दे दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी हुड्डा ने सीएम खट्टर पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। हुड्डा ने कहा था कि मनोहर लाल परिवार ही नहीं है। इसलिए उन्हें बेटियों की चिंता नहीं है। हालांकि बाद में हुड्डा ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस रैली की वीडियो से छेड़छाड़ कर किया अपलोड, पुलिस में शिकायत