Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों को लेकर खट्टर सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rajan Nath -- March 24th 2021 02:00 PM -- Updated: March 24th 2021 02:12 PM
हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों को लेकर खट्टर सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना

हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों को लेकर खट्टर सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना

Bhupinder Singh Hooda Slams Haryana Government on Private Jobs: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को प्राइवेट नौकरियां, किसानों कि समस्या समेत कई मुद्दों पर खट्टर सरकार के उपर निशाना साधा है. हरियाणा में प्राइवेट इंडस्ट्रीज द्वारा 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा वासियों को रोजगार संबंधित कानून पर उठाए जा रहे सवालों पर भी बोले हुड्डा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि Private Jobs में 75 प्रतिशत आरक्षण देने में Haryana सरकार ने विरोधाभास कि नीति अपनाई है. हुड्डा ना कहा कि जननायक जनता पार्टी का घोषणा पत्र अगर देखें तो उसमें सबके लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की बात कही थी चाहे वह सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट. और पढें: कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम Bhupinder Singh Hooda Slams Haryana Government on Private Jobs: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के उपर निशाना साधा है. हरियाणा के मूल 'निवासियों के साथ हुए कुठाराघात' पर Bhupinder Singh Hooda ने कहा कि डोमिसाइल को 15 साल से घटाकर 5 वर्ष का कर दिया, जबकि उसको 15 साल करना चाहिए. Haryana Government पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि "न माया मिली- ना राम वाली नीति" पर हरियाणा सरकार है। किसानों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी दिवस और किसानों की आगे की रणनीति पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा कि शहीदी दिवस सारे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह ने 1907 में पगड़ी संभाल दिवस मनाया। और पढें : मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा Bhupinder Singh Hooda Slams Haryana Government on Private Jobs: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के उपर निशाना साधा है. इसी लगाव की वजह से किसान जो पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहा है अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए मना रहे है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार को किसानों से तुरंत वार्तालाप करनी चाहिए और उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए। Bhupinder Singh Hooda Slams Haryana Government on Private Jobs: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के उपर निशाना साधा है. किसानों की मांगे जायज है सरकार को माननी चाहिए, हुड्डा ने कहा, और साथ ही साथ यह भी कहा कि बहुत लंबा समय हो गया है किसानों से बातचीत ना हुए, सरकार को किसानों को न्योता देना चाहिए बातचीत के लिए। उन्होंने किसानों से अपील भी की कि अपनी फसल को नष्ट ना करें और आत्महत्या जैसा कदम ना उठाएं।   -PTC News


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK