Thu, Apr 3, 2025
Whatsapp

हरियाणा में बदल चुकी है फिजा, उकलाना में बोले हुड्डा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 17th 2019 02:51 PM
हरियाणा में बदल चुकी है फिजा, उकलाना में बोले हुड्डा

हरियाणा में बदल चुकी है फिजा, उकलाना में बोले हुड्डा

जींद/हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के लिए हुड्डा जींद के उचाना और हिसार के उकलाना हलका पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री ने उचाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम कटवाल के लिये चुनाव प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया। [caption id="attachment_350615" align="aligncenter" width="700"]Hooda 2 हरियाणा में बदल चुकी है फिजा, उकलाना में बोले हुड्डा[/caption] पूर्व सीएम हुड्डा ने उकलाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी बाला देवी की चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया और उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में फिजा बदल चुकी है, फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आयी तो मोटर व्हीकल एक्ट वाला काला कानून लागू नहीं होने देंगे। यह भी पढ़ें‘कमल’ खिलाने हरियाणा पहुंचे जयराम, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK