Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

आंदोलन में किसानों की शहादत के चलते इस बार होली नहीं मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rajan Nath -- March 24th 2021 06:07 PM -- Updated: March 24th 2021 06:12 PM
आंदोलन में किसानों की शहादत के चलते इस बार होली नहीं मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

आंदोलन में किसानों की शहादत के चलते इस बार होली नहीं मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Bhupinder Singh Hooda Not to Celebrate Holi Amid Farmers' Protest: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। हुड्डा का कहना है कि देश का अन्नदाता तकलीफ में है। 118 दिन से लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। 300 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही कि Holi या फिर किसी तरह का जश्न मनाना उचित नहीं है। उन्होंने एक बार फिर सरकार से आंदोलनकारियों की मांगें मानने की अपील की है। और पढें: होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट Bhupinder Singh Hooda Not to Celebrate Holi Amid Farmers' Protest: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। हुड्डा का कहना है कि सरकार को अपना अड़ियल रुख छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए और संवेदनशील तरीके से उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता की आवाज सर्वोपरि होती है। हुड्डा ने कहा सत्ता में बैठे लोगों को उसका सम्मान करना चाहिए। Bhupinder Singh Hooda ने कहा कि सरकार Farmers' Protest को जितना लंबा खींचेगी, ये उतना विस्तार लेता जाएगा। और पढें: हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों को लेकर खट्टर सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना Bhupinder Singh Hooda Not to Celebrate Holi Amid Farmers' Protest: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। हुड्डा ने और भी कहा कि आज सड़क से लेकर संसद, विधानसभा, गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे और हर घर में किसान आंदोलन की चर्चा है। Bhupinder Singh Hooda Not to Celebrate Holi Amid Farmers' Protest: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि हर वर्ग किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ खड़ा है। लेकिन इन सबके बीच किसानों के प्रति सरकार का रवैया बेहद निंदनीय है। सरकार का अड़ियल और संवेदनहीन रवैया किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई है. गृह मंत्री अनिल विज की ओर से आदेश जारी किये गए हैं. -PTC News


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK