Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 21st 2020 10:22 AM -- Updated: September 21st 2020 10:25 AM
इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक

इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक

मुंबई। ठाणे के भिवंडी में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। हालांकि अभी भी बचाव अभियान जारी है। आशंका जताई जा रही है करीब 20 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। लोगों को मलबे से निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे। इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है। Bhiwandi building collapse incident Building Collapse Update यह भी पढ़ें: राज्य सभा में हंगामा करने वाले सांसद एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित यह भी पढ़ें: हरियाणा एसटीएफ का नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार Bhiwandi building collapse incident Building Collapse Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिवंडी में इमारत ढहने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घटना के प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। Bhiwandi building collapse incident Building Collapse Update बता दें कि मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई थी। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। उसके बाद NDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं।  ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK