Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 18th 2020 01:27 PM -- Updated: November 18th 2020 01:28 PM
हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर

हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर

[caption id="attachment_450249" align="alignnone" width="700"]Bharat Biotech Vaccine हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर[/caption] चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का ट्रायल 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आप को पहले वॉलंटियर के रूप में टीका लगवाने की पेशकश की है। स्वास्थ्य मंत्री विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौर हो कि अभी तक के ट्रायल में वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट सामने नहीं आया है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है! इस वैक्सीन को ICMR के सहयोग से फार्मास्युटिकल फर्म भारत बायोटक द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला [caption id="attachment_450248" align="aligncenter" width="696"]Bharat Biotech Vaccine हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर[/caption] माना जा रहा है कि तीसरे फेज के ट्रायल में सफल रहने के बाद कोरोना वायरस की यह वैक्सीन फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है। ICMR के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी 2021 तक कोविड-19 का टीका लॉंच हो जाएगा। यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा [caption id="attachment_450250" align="aligncenter" width="696"]Bharat Biotech Vaccine हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर[/caption] बता दें कि देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 89,12,908 है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 38,617 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 474 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,993 हो गई है। देश में अब भी कोरोना के 4,46,805 सक्रिय मामले हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK