वैक्सीन लेने के बावजूद अनिल विज कैसे हुए कोरोना संक्रमित? यहां जाने वजह
चंडीगढ़। भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन के ट्रायल में शामिल हो चुके हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना संक्रमित होने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। लोगों में आशंका है कि वैक्सीन कारगर है या नहीं है? लेकिन कंपनी ने इसपर अपनी स्थिति स्पष्ट की है और लोगों की आशंकाओं को दूर किया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कोवैक्सिन का ट्रायल दो डोज पर आधारित है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है और दूसरी डोज देने के 14 दिन बाद यह पता चल पाता है कि वैक्सीन कितनी प्रभावी है। इस वैक्सीन को इस तरीके से बनाया गया है कि यह दो डोज लेने के बाद ही प्रभावी होती है। [caption id="attachment_455225" align="aligncenter" width="696"] वैक्सीन लेने के बावजूद अनिल विज कैसे हुए कोरोना संक्रमित? यहां जाने वजह[/caption] यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’ बता दें कि कोवैक्सिन को फेज 3 में 26,000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। अगर ट्रायल में सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसका उत्पादन शुरू कर इसे बाजार में उतार देगी। हालांकि अभी ट्रायल के नतीजों के लिए कुछ इंतजार करना होगा। गौर हो कि कोविड-19 की वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि वे अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही अनिल विज ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है। बता दें कि बीते दिनों बाबा रामदेव भी अनिल विज से मिल चुके हैं। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी अनिल विज से मुलाकात की है।