Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 05th 2020 03:36 PM -- Updated: November 05th 2020 03:41 PM
फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन

फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन

नई दिल्लीकोरोना वायरस की वैक्सीन फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन कोवैक्सिन के लास्ट स्टेज के ट्रायल और स्टडी से यह सामने आया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।ICMR के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी 2021 तक कोविड-19 का टीका लॉंच हो जाएगा। [caption id="attachment_446845" align="aligncenter" width="700"]COVAXIN launch in February फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन[/caption] हालांकि अभी वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल एम्स और कुछ अन्य अस्पतालों में चल रहा है। लेकिन अभी तक के ट्रायल के नतीजों से वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम [caption id="attachment_446842" align="aligncenter" width="700"]COVAXIN launch in February फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन[/caption] उधर कोरोना वायरस को लेकर भारत बेहतर स्थिति में आता दिख रहा है। देश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 55,331 कोविड के मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि नये पुष्‍ट मामले 50,210 रहे हैं। यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत [caption id="attachment_446844" align="aligncenter" width="700"]COVAXIN launch in February फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन[/caption] 79 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से होने की जानकारी मिली है। केरल में लगातार बड़ी संख्‍या में नये मामलों की जानकारी प्राप्‍त हो रही है। केरल में 8000 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्‍ली का स्‍थान है, जहां ऐसे 6000 से अधिक मामलों का पता चला है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK