Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

भारत बायोटेक ने "कोवैक्सीन" को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 07th 2021 05:21 PM
भारत बायोटेक ने

भारत बायोटेक ने "कोवैक्सीन" को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए

नई दिल्ली। कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कंपनी नेब ताया कि तीसरे चरण में सफलतापूर्वक 25800 वॉलंटियर्स की भर्ती कर ली है। बता दें कि इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की सरकार से मंजूरी मिल गई है।

वहीं भारत ने आज कोविड के विरुद्ध लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक (1,00,16,859) हो गई है। यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई [caption id="attachment_464286" align="aligncenter" width="700"]BharatBiotech News Update भारत बायोटेक ने "कोवैक्सीन" को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए[/caption] यह भी पढ़ें- आज से धुंध और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार पिछले 24 घंटे में 19,587 मरीजों को ठीक करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण मुक्ति दर और भी बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई है। संक्रमित मरीजों तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या के बीच का अंतर (97,88,776) लगातार बढ़ रहा है। [caption id="attachment_464287" align="aligncenter" width="700"]BharatBiotech News Update भारत बायोटेक ने "कोवैक्सीन" को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए[/caption] स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मरीजों की तुलना में 44 गुना है। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या आज 2,28,083 हैं, जो अब तक के कुल मामलों की तुलना में केवल 2.19 प्रतिशत हैं। पांच राज्यों यानी महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु तथा केरल में कोविड से ठीक होने वाले 51 प्रतिशत मामले हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK