भारत बायोटेक ने "कोवैक्सीन" को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए
नई दिल्ली। कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कंपनी नेब ताया कि तीसरे चरण में सफलतापूर्वक 25800 वॉलंटियर्स की भर्ती कर ली है। बता दें कि इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की सरकार से मंजूरी मिल गई है।
वहीं भारत ने आज कोविड के विरुद्ध लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक (1,00,16,859) हो गई है।Announcing successful completion of volunteer enrolment for Phase-3 Clinical trials of COVAXINᵀᴹ.#BharatBiotech #COVAXIN #clinicaltrials #Covid19 #CovidVaccine #phase3 https://t.co/lIdXVpstDK — BharatBiotech (@BharatBiotech) January 7, 2021