Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में नहीं मिली जगह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 06th 2022 02:29 PM -- Updated: January 06th 2022 03:14 PM
विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में नहीं मिली जगह

विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में नहीं मिली जगह

ICC Women's World Cup: चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व (ICC World Cup) कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भरोसेमंद बल्लेबाज और वरिष्ठ खिलाड़ी मिताली राज को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि पंजाब की धाकड़ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में जेमिमा और हरफनमौला शिखा पांडे को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, पांडे ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। टीम में झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 39 साल की मिताली और झूलन का यह आखिरी विश्व कप होने वाला है, ऐसे में वे भारत को पहली बार विश्व कप जिता कर अपने सुनहरे सफर का अंत करना चाहेंगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मिताली राज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी भाग लेगी। टीम इंडिया 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी। इसके बाद 10 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से, फिर वेस्टइंडीज ( 12 मार्च , हैमिल्टन), गत चैम्पियन इंग्लैंड ( 16 मार्च , तौरंगा ), आस्ट्रेलिया ( 19 मार्च , आकलैंड ), बांग्लादेश ( 22 मार्च , हैमिल्टन ) और दक्षिण अफ्रीका ( 27 मार्च , क्राइस्चर्च ) से खेलना है .पिछली बार 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी। भारत पिछले विश्व कप में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी। विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम मिताली राज ( कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव। स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK