बरोदा उपचुनाव: 25 नामों पर की गई चर्चा, पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला
बरोदा। (प्रदीप धनखड़) बरोदा उपचुनाव में BJP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को पहले तो सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में गोहाना में कार्यकर्ताओं की बैठक की और बाद में सोनीपत के सेक्टर 7 में बीजेपी कार्यालय में सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के साथ 21 सदस्य चुनाव समिति में उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की। [caption id="attachment_438904" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव: 25 नामों पर की गई चर्चा, पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला[/caption] इस मीटिंग में सीएम मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल, केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, कृष्णपाल गुज़्ज़र, शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुज़्ज़र, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला व अन्य सदस्य मौजूद थे। यह भी पढ़ें: क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग [caption id="attachment_438905" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव: 25 नामों पर की गई चर्चा, पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला[/caption] इस दौरान बीजेपी के 25 कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम पर चर्चा हुई, जिसमें जेजेपी के किसी भी कार्यकर्ता का नाम शामिल नहीं था। बीजेपी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में बीजेपी के 25 कार्यकर्ता और नेताओं के नाम पर चर्चा की गई है यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- गठबंधन की सरकार करेगी बरोदा का बेड़ा पार [caption id="attachment_438903" align="aligncenter" width="700"] बरोदा उपचुनाव: 25 नामों पर की गई चर्चा, पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला[/caption] धनखड़ ने कहा कि अब मुझे और सीएम मनोहर लाल खट्टर को कमेटी ने यह जिम्मेवारी सौंपी है कि आलाकमान के पास किसका नाम भेजना है। उन्होंने बताया कि निर्णय बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को ही करना है।