Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 10:19 AM -- Updated: December 22nd 2020 10:20 AM
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात

यमुनानगर। किसान आंदोलन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस बीच यमुनानगर में एक दूल्हे ने अनोखे ढंग से इस आंदोलन को समर्थन दिया है। विदेश से भारत लौटे दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने के बजाय ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकालकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया। दूल्हे रजत की माने तो वह एक किसान का बेटा है और किसान का बेटा होने के नाते उसने यह सब किया है। [caption id="attachment_459804" align="aligncenter" width="700"]Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात[/caption] बता दें कि रजत नारा इंग्लैंड में वकालत कर शादी के लिए गांव भूखड़ी में वापस लौटा है और उसने जब किसानों के इस अंदोलन को देखा तो इस आंदोलन को समर्थन करने का सोचा। रजत घोड़ी की जगह ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात लेकर गांव हरिपुर जटटान में पहुंचा। यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में आए किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती [caption id="attachment_459806" align="aligncenter" width="700"]Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात[/caption] रजत ने कहा कि जिस प्रकार वह ट्रैक्टर पर बारात को लेकर आया है अब अपनी दुल्हन को भी आंदोलन स्थल पर लेकर जाएगा ताकि किसानों के बीच पहुंच कर वह इस आंदोलन का हिस्सा बन सके और अपनी जिंदगी की नई शुरूवात इस अंदोलन में भाग लेकर कर सके। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ [caption id="attachment_459803" align="aligncenter" width="700"]Barat on tractor किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात[/caption] रजत की पत्नी भी उसका साथ दे रही है और अपने ऊपर गर्व करते हुए कह रही है कि वह किसान की बेटी है और उसका पति जो कुछ भी कर रहा है वह काम उसके लिए भी सरहानीय है और वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती है कि प्रधानमंत्री इन तीनों काले कानूनों को जल्द वापस ले।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK