Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 08th 2020 10:58 AM
बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात

बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी। बराक ओबामा ने जो की पत्नी जिल बाइडन और कमरा हैरिस को भी बधाई दी है। ओबामा ने कहा, "मैं बिडेन और हैरिस को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।" [caption id="attachment_447516" align="aligncenter" width="700"]Barak Obama Congratulates Joe Biden बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात[/caption] बराक ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, "इस बार चुनावों में पहली बार अमेरिकियों ने इतनी बड़ी संख्या में मतदान किया है. एक बार जब सभी मतों की गिनती हो जाएगी तो चुने गए राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत होगी।" [caption id="attachment_447514" align="aligncenter" width="700"]Barak Obama Congratulates Joe Biden बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात[/caption] यह भी पढ़ें- जो बाइडन होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति निर्वाचित उन्होंने आगे कहा, 'हम खुशनसीब हैं कि बिडेन में वो सभी बातें हैं जो एक राष्ट्रपति में होनी चाहिए। अगले साल जनवरी में जो बाइडन जब आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाऊस में अपना कार्यभार संभालेंगे उनके सामने कई चुनौतियां होंगी, ऐसा उनसे पहले किसी राष्ट्रपति ने कदम रखते ही नहीं देखा होगा - महामारी, असमान अर्थव्यवस्था और न्यायिक व्यवस्था, हमारा गणतंत्र जो ख़तरे में है और जलवायु जिसके सामने बड़ा ख़तरा है।" [caption id="attachment_447517" align="aligncenter" width="700"]Barak Obama Congratulates Joe Biden बराक ओबामा ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई, कही ये बात[/caption] यह भी पढ़ें- बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज वहीं ओबामा ने उम्मीद जताई की जो बाइडन सभी अमेरिकियों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि वह हर अमेरिकी के हित में काम करेंगे, चाहे उनके पास उसका वोट हो या न हो। इसलिए मैं हर अमेरिकी को उन्हें मौका देने और उन्हें अपना समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।"


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK