Thu, Jan 23, 2025
Whatsapp

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 31st 2021 01:20 PM
अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों का कैलेंडर आम कैलेंडर से थोड़ा अलग चलता है। चूंकि, एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, ऐसे में इस महीने का महत्व बैंकिंग में सबसे ज्यादा होता है। इस वर्ष अप्रैल माह में साप्ताहिक अवकाशों और त्योहारों को मिलाकर बैंकों की कुल 10 दिन की छुट्टी रहेगी। [caption id="attachment_485344" align="aligncenter" width="750"]Bank Holiday April Month अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश[/caption] इसके अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर भी बैंक अतिरिक्त पांच दिन के लिए भी बंद रहेंगे। इस प्रकार बैंकों का अवकाश 15 दिन तक हो जाएगा। इन अवकाशों में गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, राम नवमी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- अप्रैल से बढ़ सकते हैं स्टील के दाम, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले- कोविड के नए स्ट्रेन से अधिक सावधान रहें लोग [caption id="attachment_485342" align="aligncenter" width="700"]Bank Holiday April Month अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश[/caption] अप्रैल माह में बैंक छुट्टियों की लिस्ट 1 अप्रैल- ईयरली क्लोजिंग अकाउंट (आइजोल और शिलांग में ऑपरेशनल छुट्टी) 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे ( गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, अगरतला, अहमदाबाद, चंडीगढ़, शिमला और श्रीनगर में खुले रहेंगे) 4 अप्रैल- रविवार 10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार 11 अप्रैल- रविवार 14 अप्रैल- बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ बिजू फेस्टिवल/ तमिलनाडु वार्षिक दिवस/ चेईराओबा/ बोहाग बिहू (आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली. रायपुर, शिलांग और शिमला में बैंक खुले रहेंगे) 18 अप्रैल- रविवार 21 अप्रैल- राम नवमी / गड़िया पूजा (नई दिल्ली, पणजी, आइजोल, बेंगलुरु, कोची, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे) 24 अप्रैल- महीने का चौथा शनिवार 25 अप्रैल- रविवार [caption id="attachment_485343" align="aligncenter" width="700"]Bank Holiday April Month अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश[/caption] अप्रैल में बैंकों की कुछ राज्यों में छुट्टियां 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस (हैदराबाद) 6 अप्रैल- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 (चेन्नई)13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा / सजीबू नोंगमापांबा / नवरात्रि का पहला दिन / तेलुगू नया वर्ष / उगाडी फेस्टिवल / वैशाखी (बेलापुर, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी औऱ श्रीनगर में अवकाश रहेगा)15 अप्रैल- हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू / बंगाली नव वर्ष / सरहुल (अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला) 16 अप्रैल- बोहाग बिहू (गुवाहाटी)


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK