Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

किन्नौर जिला में आगामी आदेशों तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध, आदेश जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Poonam Mehta -- October 26th 2021 05:53 PM
किन्नौर जिला में आगामी आदेशों तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध, आदेश जारी

किन्नौर जिला में आगामी आदेशों तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध, आदेश जारी

किन्नौर: किन्नौर जिला में आगामी आदेशों तक सभी प्रकार की ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने कहा कि यह निर्णय आने वाले मौसम, पर्यटकों, पर्वतारोहियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों देश के अन्य राज्यों से पर्वतारोही और पर्यटक जिले की ऊंची चोटियों पर ट्रैकिंग करते हुए आ रहे थे जिस कारण कुछ पर्वतारोही और पर्यटक मौसम की विपरीत परिस्थितियों और बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले स्थानों पर फंस गए थे। जिसमें कुछ पर्यटकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई थी। इसी के दृष्टिगत जिले में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने यहां आने वाले पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों से यह भी आग्रह किया गया है कि यात्रा करते समय मौसम का ध्यान रखें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। -PTC NEWS


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK