Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

गुब्बारा फुलाते समय बच्चे के मुंह में ही फट गया, दर्दनाक मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 30th 2019 10:22 AM -- Updated: January 30th 2019 05:17 PM
गुब्बारा फुलाते समय बच्चे के मुंह में ही फट गया, दर्दनाक मौत

गुब्बारा फुलाते समय बच्चे के मुंह में ही फट गया, दर्दनाक मौत

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) एक परिवार में शादी का माहौल उस समय अचानक मातम में बदल गया जब शादी समारोह में शिरकत करने आये एक पांच साल के मासूम बच्चे की गुबारा फुलाते समय मौत हो गई। बच्चा फूटे गुब्बारे को मुंह के अंदर फूला रहा था की अचानक गुब्बारा मुंह के अंदर ही फूट गया और उसका टुकड़ा उसकी सांस की नली मे फंस गया और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। अब घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। [caption id="attachment_248189" align="aligncenter" width="448"]Balloon घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है[/caption] दरअसल 5 साल का मासूम अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में मामा की शादी में शिरकत करने के लिये आया था और 26 जनवरी को उसके मामा को शादी थी। लेकिन अभी शादी के बाद के रीति-रिवाज चल रहे थे। इस बीच 5 साल का मासूम अनुज और बच्चों के साथ गुब्बारे से खेल रहा था की अचानक उसका गुब्बारा फूट गया। लेकिन बच्चे ने गुब्बारे को दोबारा मुंह के अंदर खींच कर फुलाने का प्रयास किया लेकिन गुब्बारा मुंह में ही फट गया और उसका कुछ टुकड़ा बच्चे की सांस की नली में चिपक गया जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चे की तबीयत बिगड़ता देख उसके परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गये लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हाईटेंशन लाइन की वजह से घर पर हुआ ब्लास्ट, युवक झुलसा वहीं इस मामले में जब सिविल अस्पताल के डॉकटर योगेश गुप्ता से बात की उन्होंने बताया कि यह हैरान करने वाला केस है। डाक्टर योगेश के मुताबिक बच्चे के अभिभावक यदि खेलते समय ध्यान रखते तो बच्चे को सही समय पर इलाज मिल जाता तो शायद वह बच सकता था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK