Thu, Jan 9, 2025
Whatsapp

बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 30th 2021 01:23 PM
बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें

बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें

चंडीगढ़। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल शनिवार को पत्रकार वार्ता करने चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं। ऐसे में उन्हें चंडीगढ़ आकर प्रेसवार्ता करनी पड़ी। बलबीर सिंह राजेवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

  • सिंघु बॉर्डर पर सरकार ने बंद किया इंटरनेट
  • पानी और बिजली की सप्लाई भी की जा रही बंद
  • किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही सरकार
  • आंदोलन को शांतमयी रखने की अपील
  • जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें
  • सरकार को लोगों की भावना के अनुसार वापस लेने चाहिए कानून
[caption id="attachment_470614" align="aligncenter" width="700"]Balbir Singh Rajewal Press Conference बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें[/caption] राजेवाल ने दिल्ली हिंसा पर सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि हमें पूरी खबर है, दिल्ली हिंसा के पीछे किसकी साज़िश है? हम उस पर भी काम कर रहे हैं। बलबीर सिंह राजेवाल ने अपील करते हुए कहा कि जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें। अपना देश है, ज़िम्मेदारी भी अपनी है। यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में [caption id="attachment_470613" align="aligncenter" width="700"]Balbir Singh Rajewal Press Conference बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें[/caption] राकेश टिकैत के मंच पर राजनीतिक नेताओं के जमावड़े पर राजेवाल ने कहा कि हम किसी के साथ स्टेज शेयर नहीं कर रहे हैं। वो सिर्फ हमारे साथ सहानुभूति जताने आते हैं, हम उन्हें मंच पर नहीं बुलाते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी [caption id="attachment_470616" align="aligncenter" width="970"]Balbir Singh Rajewal Press Conference बलबीर सिंह राजेवाल बोले- जोश में होश न खो दें, धैर्य बनाकर आंदोलन जारी रखें[/caption] वहीं दीप सिद्धू द्वारा दिए गए धमकी के वीडियो पर राजेवाल ने कहा कि दीप सिद्धू जो चाहे कर सकते हैं। पूरा समाज देख रहा है, जो हम कर रहे हैं वो भी दुनिया देख रही है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK