Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 02nd 2020 11:49 AM -- Updated: November 02nd 2020 11:52 AM
बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत

बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत

नई दिल्लीबाबा का ढाबा एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल बाबा का ढाबा के मालिक ने यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। गौरव वासन वही शख्स है जिसने सबसे बाबा का ढाबा पर जाकर वीडियो बनाया था जो बाद में वारयल हो गया। [caption id="attachment_445597" align="aligncenter" width="696"]Baba Ka Dhaba बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत[/caption] इस दौरान लोगों ने बाबा का ढाबा की मदद भी की। लोगों ने पैसे दान देकर बाबा का ढाबा के बुजुर्ग मालिक की मदद की थी लेकिन आरोप है कि ये पैसा बाबा का ढाबा के मालिक तक नहीं पहुंचा। [caption id="attachment_445594" align="aligncenter" width="696"]Baba Ka Dhaba बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत[/caption] पिछले दिनों यू ट्यूब पर इसे लेकर कई वीडियो सामने आए, जिसमें आरोप लगाए गए कि गौरव वासन ने बाबा के साथ धोखाधड़ी की है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने अब इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी है। [caption id="attachment_445595" align="aligncenter" width="715"]Baba Ka Dhaba बाबा का ढाबा को मशहूर करने वाले गौरव वासन के खिलाफ बाबा ने पुलिस में दी शिकायत[/caption] पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। गौर हो कि दिल्ली के मालवीय नगर में मौजूद ‘बाबा का ढाबा‘ एक वीडियो वायरल होने के बाद रातों-रात मशहूर हो गया था। वीडियो को देखने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इस ढाबे पर उमड़ पड़े थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK