Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

Zomato पर लिस्टेड हुआ बाबा का ढाबा, अब घर बैठें करें ऑर्डर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 09th 2020 03:12 PM -- Updated: October 09th 2020 03:26 PM
Zomato पर लिस्टेड हुआ बाबा का ढाबा, अब घर बैठें करें ऑर्डर

Zomato पर लिस्टेड हुआ बाबा का ढाबा, अब घर बैठें करें ऑर्डर

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा बाबा का ढाबा अब जोमैटो पर भी लिस्टेड हो गया है। अब आप बाबा का ढाबा का खाना घर बैठे मंगवा सकते हैं। Baba Ka Dhaba is now listed on zomato Baba Ka Dhaba News Update Zomato ने ट्वीट कर कहा, 'बाबा का ढाबा' अब जोमैटो पर ल‍िस्‍टेड है। हमारी टीम वहां के बुजुर्ग दंपति के साथ काम कर रही है ताकि वहां से खाने की डिलीवरी की व्यवस्था की जा सके।' यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया

वहीं Zomato ने एक और ट्वीट कर कहा, 'कई अन्य बाबाओं के ढाबे हैं, जिन्हें मदद की ज़रूरत है। यदि आप ऐसे क‍िसी आउटलेट को जानते हैं, तो उनके विवरण साझा करने के लिए http://zomato.com/addrestaurant पर जाएं।' Baba Ka Dhaba is now listed on zomato Baba Ka Dhaba News Update गौर हो कि दिल्ली के मालवीय नगर में मौजूद 'बाबा का ढाबा' एक वीडियो वायरल होने के बाद रातों-रात मशहूर हो गया था। वीडियो को देखने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इस ढाबे पर उमड़ पड़े। यह भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ‘काशी’ गैंग का सरगना अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK