Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोग बहे, कई घर टूटे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 07th 2021 12:51 PM
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोग बहे, कई घर टूटे

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोग बहे, कई घर टूटे

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। ग्लेशियर टूटने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। करीब 50 लोगों के लापता होने की अभी तक सूचना मिल रही है। ग्लेशियर टूटने से एक पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। [caption id="attachment_472900" align="aligncenter" width="700"]Avalanche in Uttarkhand उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोग बहे, कई घर टूटे[/caption] इस बीच आईटीबीपी के जवान बचाव कार्यमें जुटे हुए हैं। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और निचले क्षेत्रों में स्थित घरों को खाली करवाया जा रहा है। बिजनौर कानपुर और वाराणसी में अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें- कोविड 19 वैक्सीनेशन पंजीकरण की काॅल आए तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जाएगा सर छोटू राम का जन्मदिन [caption id="attachment_472901" align="aligncenter" width="700"]Avalanche in Uttarkhand उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोग बहे, कई घर टूटे[/caption] उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पानी आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है। #WATCH | Water level in Dhauliganga river rises suddenly following avalanche near a power project at Raini village in Tapovan area of Chamoli district. #Uttarakhand pic.twitter.com/syiokujhns

एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है। मुख्यमंत्री स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK