Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

तांत्रिक क्रिया में मासूम की बलि देने की कोशिश, घर के अंदर खोद रखा था गड्ढा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 21st 2019 10:37 AM
तांत्रिक क्रिया में मासूम की बलि देने की कोशिश, घर के अंदर खोद रखा था गड्ढा

तांत्रिक क्रिया में मासूम की बलि देने की कोशिश, घर के अंदर खोद रखा था गड्ढा

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम में 12 साल के मासूम की बलि देने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मासूम का अपहरण करने के बाद बेहद गुपचुप तरीके से वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि बच्चे की मां को शक होने पर वारदात का खुलासा हो गया। [caption id="attachment_371555" align="aligncenter" width="700"]Attempt to sacrifice the innocent in tantric action तांत्रिक क्रिया में मासूम की बलि देने की कोशिश, घर के अंदर खोद रखा था गड्ढा[/caption] घटना फरुखनगर इलाके की वत्स कालोनी की है। जहां पर घर में मासूम के साथ तांत्रिक क्रिया करने की बात कही जा रही है। वत्स कालोनी के एक शख्स के घर के अंदर 5 फ़ीट गहरा गढ्ढा भी खोदा गया था। [caption id="attachment_371556" align="aligncenter" width="700"]Attempt to sacrifice the innocent in tantric action तांत्रिक क्रिया में मासूम की बलि देने की कोशिश, घर के अंदर खोद रखा था गड्ढा[/caption] बहरहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और इस संबंध में प्रमोद सैनी, गोबिंद सैनी व तांत्रिक जसवंत को गिरफ्तार किया है। एक तांत्रिक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें: स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK