Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

युवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2019 05:48 PM -- Updated: February 01st 2019 05:53 PM
युवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग

युवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग

पानीपत। (देवेंद्र शर्मा) तहसील कैंप में अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल वर्कशाप के मालिक और Workshop पर काम करने वाले लड़कों की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पीटने के बाद देर रात दुकान में आग भी लगा दी गई। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। [caption id="attachment_249622" align="aligncenter" width="448"]CCTV यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई[/caption]   वर्कशाप मालिक रजत ग्रोवर का कहना है कि हमलावर कौन थे, कहां से आये, उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन सामने आने पर वो सबको पहचान सकता है। [caption id="attachment_249623" align="aligncenter" width="448"]Workshop पुलिस ने वर्कशॉप मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है[/caption] रजत ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, मचा हड़कंप


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK