Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

दुकानदार को उधार में दी मिठाई के पैसे मांगना पड़ा महंगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 29th 2019 11:48 AM -- Updated: January 29th 2019 04:54 PM
दुकानदार को उधार में दी मिठाई के पैसे मांगना पड़ा महंगा

दुकानदार को उधार में दी मिठाई के पैसे मांगना पड़ा महंगा

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) बल्लभगढ़ मुख्य बाजार में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दुकानदार को चोटें आई हैं। यह सारी तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि उधार में दी गई मिठाई के पैसे मांगने को लेकर ये पूरा झगड़ा हुआ है। [caption id="attachment_247733" align="aligncenter" width="448"]Sweet Shop पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई[/caption] जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर तोड़फोड़ करके फरार हो चुके थे। पुलिस की माने तो अभी उन्हें लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है और वह दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। जैसे ही उनके पास लिखित में शिकायत आएगी वह उस आधार पर कार्रवाई करेंगे। यह भी पढ़ें : पिंजौर में 72 लाख की पुरानी करंसी के साथ दो गिरफ्तार


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK