Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 21st 2019 01:37 PM -- Updated: October 21st 2019 01:38 PM
दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास

दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास

जींद। (अमरजीत खटकड़) जेजेपी उम्मीदवार दुष्यन्त चौटाला ने लगाए 6 लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। दुष्यन्त ने कहा कि डूमरखां गांव में वो फर्जी पोलिंग का विरोध कर रहे थे और इस दौरान उनके ऊपर गिलास फेंक के मारा गया। साथ ही उन्होंने धक्का मुक्की करने का भी आरोप लगाया है। [caption id="attachment_351918" align="aligncenter" width="700"]Attack on Dushyant 2 JJP नेता दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास[/caption] घटना के बाद डूमरखां गांव को छावनी में तब्दील किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। एसपी अश्विन शैणवी और डीसी आदित्य दहिया गांव के पोलिंग बूथ में पहुंच गए हैं। यह भी पढ़ें : वोट डालने के बाद तंवर का दावा- JJP की बनेगी सरकार, BJP होगी सत्ता से बाहर ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK