Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जानलेवा हमला (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 04th 2019 02:38 PM -- Updated: June 04th 2019 02:40 PM
करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जानलेवा हमला (Video)

करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जानलेवा हमला (Video)

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर बीती रात जानलेवा हमला हो गया। हमले में गनमैन बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी और कुछ घंटो में पुलिस ने छीनी गई पिस्टल समेत कुछ हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है! [caption id="attachment_303302" align="aligncenter" width="700"]Security Personal 2 करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जानलेवा हमला[/caption] एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया ने बताया की गनमैन व् आरोपियों की पहले से रंजिश चल रही थी। गनमैन दीपक राणा ने फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक शब्द लिखा था, जिसके बाद हमलवारों ने बीती रात मौका लगते ही गनमैन पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी पढ़ेंबेटे की नशे की लत से परेशान पिता ने की आत्महत्या, बहू पर नशा देने का आरोप

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK