हरियाणा में बदमाश बेखौफ, कोर्ट परिसर में ही सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में जिला न्यायालय परिसर में ही सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था, उसी दौरान 5 से 6 बदमाशों ने लोहे की रॉड, लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। कर्मचारी डीसी ऑफिस में पीएलए ब्रांच में तैनात है।
[caption id="attachment_255053" align="aligncenter" width="700"] न्यायालय परिसर में ही सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला[/caption]
हमले के बाद कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
[caption id="attachment_255052" align="aligncenter" width="700"]
पुलिस अधिकारियों का दावा-जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।[/caption]
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर जमकर चले ईंट और पत्थर