हरियाणवी छोरे ने किया कमाल...जींद के मनजीत चहल ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
जींद, 29 अगस्त 2018: ज़कार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में एथलीट मनजीत सिंह चहल ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि 36 सालों के अंतराल के बाद देश को इस इवेंट में गोल्ड हासिल हुआ है. मनजीत के गोल्ड जीतने की खबर मिलते ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. मनजीत जींद ज़िले के उझाना गांव के रहने वाले हैं. पिता का नाम रंधीर सिंह है जो खुद भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. मनजीत सिंह का पूरा परिवार उस ऐतिहासिक पल को यादकर अभी भी रोमांचित हो जाते हैं जब मनजीत के गोल्ड जीतने का ऐलान हुआ. पूरा परिवार टीवी सेट के आगे नज़रें गड़ाए बैठा रहा. माता-पिता और बहनों ने बाकायदा व्रत रखकर मनजीत की जीत के लिए प्रार्थना की. जैसे ही मनजीत को गोल्ड मिलने की खबर मिली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, और मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी. खासतौर पर मनजीत की पत्नी किरण के खुशी के आंसू नहीं रुक रहे थे.
गौरतलब है कि मनजीत पिछले 18 वर्षों से गोल्ड का सपना संजोए हुए थे. साल 2000 से वो नरवाना के नवदीप स्टेडियम में लगातार अभ्यास कर रहे हैं ताकि कहीं कोई चूक न रह जाए. मनजीत ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई मेडल हासिल किए हैं. 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में मनजीत ने दौड़ में पांचवा स्थान हासिल किया था. लेकिन इस बार उन्होंने निश्चय कर लिया था कि गोल्ड ही लेकर आना है और उनका विश्वास और उनकी कड़ी मेहनत ने रंग दिखाया.
परिवार मनजीत सिंह चहल की जीत पर गर्वित है. परिजनों के मुताबिक मनजीत ने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.