Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

हरियाणवी छोरे ने किया कमाल...जींद के मनजीत चहल ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali C -- August 29th 2018 01:00 PM -- Updated: August 29th 2018 01:08 PM
हरियाणवी छोरे ने किया कमाल...जींद के मनजीत चहल ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

हरियाणवी छोरे ने किया कमाल...जींद के मनजीत चहल ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

जींद, 29 अगस्त 2018: ज़कार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में एथलीट मनजीत सिंह चहल ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि 36 सालों के अंतराल के बाद देश को इस इवेंट में गोल्ड हासिल हुआ है. मनजीत के गोल्ड जीतने की खबर मिलते ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. मनजीत जींद ज़िले के उझाना गांव के रहने वाले हैं. पिता का नाम रंधीर सिंह है जो खुद भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. मनजीत सिंह का पूरा परिवार उस ऐतिहासिक पल को यादकर अभी भी रोमांचित हो जाते हैं जब मनजीत के गोल्ड जीतने का ऐलान हुआ. पूरा परिवार टीवी सेट के आगे नज़रें गड़ाए बैठा रहा. माता-पिता और बहनों ने बाकायदा व्रत रखकर मनजीत की जीत के लिए प्रार्थना की. जैसे ही मनजीत को गोल्ड मिलने की खबर मिली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, और मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी. खासतौर पर मनजीत की पत्नी किरण के खुशी के आंसू नहीं रुक रहे थे. Manjit Wins Gold गौरतलब है कि मनजीत पिछले 18 वर्षों से गोल्ड का सपना संजोए हुए थे. साल 2000 से वो नरवाना के नवदीप स्टेडियम में लगातार अभ्यास कर रहे हैं ताकि कहीं कोई चूक न रह जाए. मनजीत ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई मेडल हासिल किए हैं. 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में मनजीत ने दौड़ में पांचवा स्थान हासिल किया था. लेकिन इस बार उन्होंने निश्चय कर लिया था कि गोल्ड ही लेकर आना है और उनका विश्वास और उनकी कड़ी मेहनत ने रंग दिखाया. Manjit Wins Gold परिवार मनजीत सिंह चहल की जीत पर गर्वित है. परिजनों के मुताबिक मनजीत ने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK